भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच की शुरुआत हो गयी. पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर सबको चौकाते हुए कानपुर के मैदान में पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. पूरे दिन बारिश की वजह से बस 35 ओवर का मैच खेला जा सका है. बांग्लादेश ने महज 3 विकेट ही गंवाए और 107 रन बना सकी. वही इस मैच के पहले रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू भी जमकर वायरल हो रहा है . जिसमे उन्होने हेड कोच गौतम गंभीर को खड़ूस बता रहे है. वही राहुल द्रविड़ के बारे में बात कर रहे है.
रोहित शर्मा ने गंभीर को बाताया खड़ूस
कप्तान रोहित शर्मा दोनों के कोचिंग में कप्तानी कर चुके है. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया द्रविड़ और गंभीर के बीच अंतर पूछा गया. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि द्रविड़ अलग किस्म के थे लेकिन गौतम गंभीर खड़ूस हैं. वो जब खिलाड़ी थे तो उन्हें रन बनाना अच्छा लगता था. अब यहां बता दें, महराष्ट्र में खड़ूस का मतलब कुछ अलग होता है खड़ूस उस खिलाड़ी को कहा जाता है जो विकेट पर जमा रहता है. रोहित ने आगे कहा, ‘मैंने बहुत कोच के साथ काम किया है और सबकी मानसिकता अलग होती है. मैं हमेशा तैयार रहता हूं.’
रोहित ने कप्तानी में सबसे मुश्किल काम बताया
रोहित लम्बे समय से भारतीय टीम में कप्तान है. उन्होंने कप्तानी में सबसे मुश्किल काम बताया. उनको सबसे मुश्किल काम टीम सेलेक्ट करना लगता है.रोहित ने बताया कि हर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा जा सकता लेकिन अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर रखना थोड़ा मुश्किल होता है. हालांकि सबकुछ टीम की बेहतरी के लिए ही किया जाता है.
रोहित ने आगे कहा, ‘युवाओं को समझना होगा कि आप टीम के लिए खेल रहे हो और इसकी क्या कीमत है. युवाओं को प्रदर्शन, माइंडसेट, मैच जीतने की कला सीखनी होती है. हर खिलाड़ी का रोल अलग होता है और फिर उसे पहचानकर उन्हें लगातार मौका देने की कोशिश रहती है.’ वही रोहित से उनके गाली वाले बिहेवियर के बारे में पूछा गया, कई बार वो खिलाड़ियों को गाली भी देते नजर आते हैं तो इस पर कप्तान ने कहा कि उन्हें इसकी कोई शर्म नहीं है क्योंकि जो ग्राउंड में होता है वो वहीं रह जाता है. ग्राउंड के बाहर सब सही रहता है.