IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच में पहला टेस्ट में भारतीय टीम ने दमदार जीत हासिल की है. अब दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें ने मैदान में जमकर पसीना बहा रही है. इस मैच के लिए भी BCCI ने सेम टीम की घोषणा की. अब मैच से एक दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमे IND vs BAN टेस्ट से पहले ही दिग्गज ऑलराउंडर ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसको सुनकर हर कोई हैरान. फैंस के साथ भारतीय टीम भी हैरान है.
IND vs BAN में इस खिलाड़ी ने टेस्ट और टी20 से किया संन्यास का ऐलान
IND vs BAN सीरीज का भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट मुकाबला कानपुर में होने वाला है. इस मैच से पहले ही बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मीडिया के सामने टी20 से तुरंत संन्यास का ऐलान किया. वही उन्होंने टेस्ट मैच में भी संन्यास का ऐलान किया लेकिन उन्होंने अपने बोर्ड के सामने एक शर्त भी रखी. और कहा कि,
“उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मीरपुर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि, अगर उनकी इच्छा पूरी नहीं होती है, तो भारत के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच ही उनका आखिरी टेस्ट होगा। पीटीआई के हवाले से शाकिब ने यह जानकारी दी।’
उन्होंने आगे कहा, अगर बांग्लादेश क्रिकेट संघ मुझे वहां दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देती है तो मैं वहां खेलूंगा क्योंकि वहां की स्थितियां अलग है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर वहां जाना मुश्किल है. फिर यह टेस्ट ही मेरा आखिरी टेस्ट होगा. उन्होंने कहा, मुझे वह जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जिस तरह से वह अभी माहौल है मै वहां पहुंच कर निकल पाऊंगा या नहीं .
शाकिब अल हसन का शानदार है करियर
बांग्लादेश के लिए 2007 में भारत के खलाफ टेस्ट में डेब्यू किये थे. अब वह भारत के खिलाफ अंतिम मैच खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकते है. शाकिब ने कुल 70 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 4600 रन बनाए, जिसमे 5 शतक 31 अर्धशतक शामिल है. बांग्लादेश की टीम के लिए वह महान और अनुभवी खिलाड़ी है. उनके संन्यास के बाद टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका है.