भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने चेन्नई में 280 रनों के विशाल अंतर से जीता, तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर आ रही है.
मौसम विभाग की मानें तो भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. आइए जानते हैं इस टेस्ट मैच के 5 दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम.
IND vs BAN: कानपुर में टेस्ट के दौरान 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 5 दिन तक खेले जाने वाले इस मैच के पहले दिन 92 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, वहीं मैच के दूसरे दिन 28 सितंबर को 49 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इस दिन संभावना है कि कुछ ओवर्स तक मैच खेला जा सकता है. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के तीसरे दिन 65 प्रतिशत बारिश होने की पूरी संभावना है.
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन 56 प्रतिशत बारिश की संभावना है, ऐसे में इस दिन भी मैच खेला जा सकता है. वहीं मैच के 5वें दिन बारिश की संभावना न के बराबर है. 5वें दिन सिर्फ 3 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मैच के 5वें दिन पूरा दिन खेल होने की संभावना है.
IND vs BAN: एक्युवेदर वेबसाइट के अनुसार बारिश की किस दिन कितनी संभावना
मैच का दिन व तारीख | बारिश की संभावना |
पहला दिन – 27 सितंबर | 92% |
दूसरा दिन – 28 सितंबर | 49% |
तीसरा दिन – 29 सितंबर | 65% |
चौथा दिन – 30 सितंबर | 56% |
पांचवां दिन – एक अक्टूबर | 3% |
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत व ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल
बांग्लादेश: नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहंदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली