IND vs BAN: अभिषेक-संजू करेंगे ओपनिंग, जीतेश शर्मा विकेटकीपर, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के बाद IND vs BAN टी20 सीरीज की शुरुआत करनी है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जाएगी. जहाँ टेस्ट मैच में बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे है. टी 20 में इनमे से मुश्किल से शायद ही कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा हो. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की भी वापसी होनी है. बता दें हार्दिक की जगह गौतम गंभीर ने सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बना दिया अगले टी20 विश्वकप तक के लिए ऐलान कर दिया गया है.

IND vs BAN टी20 सीरीज में अभिषेक-संजू करेंगे ओपनिंग

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) भारतीय टी20 टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. यशस्वी-शुभमन को अगले टेस्ट मैच में खेलने से पहले टी20 से आराम जायेगा. ऋतुराज ईरानी कप में कप्तान होंगे जो 5 अक्टूबर तक चलेगा ऐसे में 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस सीरीज में उनको शायद मौका न मिले . जिसकी वजह से संजू सैमसन को इस मैच में ओपनिंग भी कराई जाए.

वही ईशान किशन और ध्रुव जुरैल भी ईरानी कप में हिस्सा है. ऐसे में टी20 सीरीज (IND vs BAN) में बतौर विकेटकीपर संजू और जीतेश शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते है. अभिषेक शर्मा जिन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला लेकिन श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला था इस सीरीज में वह संजू के साथ ओपनिंग करते दिख सकते है.

हार्दिक की वापसी, दुबे को भी मौका

सूर्या की कप्तानी में टी20 सीरीज (IND vs BAN) हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आयेंगे. उनकी वापसी होनी तय है वही शिवम दुबे भी इस मैच का हिस्सा होंगे. वही चयनकर्ता साईं सुदर्शन को भी इस सीरीज में मौका दे सकते है. साईं सुदर्शन आईपीएल से लेकर घरेलु टूर्नामेंट में जमकर रन बरसा रहे है. वही गेंदबाजी में हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह का साथ खलील अहमद निभायेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद, रवि बिश्नोई

ALSO READ:पहले टेस्ट में जीत के बाद जारी हुआ ICC रैंकिंग, विराट-रोहित को बम्पर नुकसान, गिल-पंत-यशस्वी को जबरदस्त फायदा, लगाई बम्पर छलांग