KL Rahul Test
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से KL Rahul की होगी छुट्टी, 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज को मौका!

KL Rahul: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौतल नजमुल हसन शांतो की टीम को पहले मैच में 280 रनों से शिकस्त दी. इसके बाद अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने पहला टेस्ट मैच जीतने के तुरंत बाद ही पहले टेस्ट वाली टीम को ही बिना किसी बदलाव के दूसरे टेस्ट में जगह दी. हालांकि पहले टेस्ट में जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिला था उसमे कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमें एक नाम केएल राहुल (KL Rahul) का हो सकता है.

KL Rahul हो सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभी तक दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 घोषित नही की है. हालांकि टीम इंडिया के कोच और कप्तान ने लगभग अपनी प्लेइंग 11 फाइनल कर ली है. खबरों की मानें तो पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की दूसरे टेस्ट से छुट्टी हो सकती है.

केएल राहुल का प्रदर्शन पहले टेस्ट में बेहद खराब रहा था, पहले टेस्ट में उनके बल्ले से पहली पारी में 52 गेंदों में 16 रन निकले थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाया था, तभी कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी घोषित कर दी. ऐसे में उन्हें नॉट आउट होने के बावजूद पवेलियन लौटना पड़ा. अब खबरों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में प्लेइंग 11 में मौका नही देंगे.

KL Rahul की जगह सरफराज खान को मिल सकता है मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहे केएल राहुल की जगह इन्फॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान ने इंग्लंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 3 मैचों के 5 पारियों में बल्लेबाजी की थी, इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली थीं.

वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट की वजह से वो बाहर हो गये थे और जब से केएल राहुल ने मैदान पर वापसी की है उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. केएल राहुल आईपीएल 2024 में आउट ऑफ फॉर्म दिखे, वहीं दलीप ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा, तो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नही निकली, ऐसे में कोच और कप्तान उनकी जगह किसी और को मौका देने की सोच सकते हैं.

कानपुर टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई तय, कोच गौतम गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका