IND vs NZ test series Gautam Gambhir
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई तय, कोच गौतम गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अभी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) ने 280 रनों के विशाल अंतर से जीता था. अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) दूसरा टेस्ट मैच जीतकर बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) का 2-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी. इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी और फिर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

भारतीय टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेलने के लिए न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ सीरीज को 3-0 से जीतना जरूरी है. ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत टीम और प्लेइंग 11 के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकती है. ऐसे में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा एक मजबूत टीम के साथ-साथ एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.

Gautam Gambhir इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हमेशा ही परेशान किया है. भारतीय टीम ने 3 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था और उस मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

भारतीय टीम इस बार एक नये कोच की अगुवाई में न्यूजीलैंड का सामना करेगी, ऐसे में भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक सही रणनीति के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मैदान पर उतरी टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट दोबारा खेलने की इच्छा जताने वाले हार्दिक पंड्या ने अगर बीसीसीआई के सामने खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या के अलावा मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में लंबे समय बाद चोट से वापसी कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 3 तेज गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर

भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मौका दे सकते हैं. इसके अलावा टीम में 2 स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.

वहीं 6 सालो बाद भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.

इसके अलावा बल्लेबाजों की बात करें तो बतौर ओपनर टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया जा सकता है, तो शुभमन गिल (Shubman Gill) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए दिखाई देंगे.

इसके अलावा नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिखाई देंगे. वहीं आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं.

पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए आई रिटेन पॉलिसी, सिर्फ इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं फ्रेंचाइजी, अब धोनी, रोहित और राहुल का रिलीज होना तय!