IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेला जाना तय हुआ है. जिसके लिए भारतीय टीम कानपुर कल कानपुर भी पहुंच गयी है. पहले टेस्ट में जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट मैच में संकट के बादल छा गए है. कानपुर टेस्ट के लिए विधिवत तैयारी हो चुकी है. खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत भी हुआ है. लेकिन अब खबर है टीम इंडिया ने कानपुर में खेलने से मना कर दिया है. आइये जानते है पूरी खबर.
कानपुर में खेलने से टीम इंडिया ने किया मना?
दरअसल ये खबर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, दैनिक जागरण के अखबार में छपी एक खबर में कहा गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों ने ग्रीन पार्क में खेलने से मना कर दिया. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बीसीसीआई की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को मुकाबले की मेजबानी दी गई है. फिर आगे बताया गया कि अंतिम फैसला यही हुआ कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा.
फिलहाल दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. और भारतीय टीम हर हाल में कानपुर टेस्ट जीतने का प्रयास करेगी.
कानपुर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड दमदार
कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की रिकॉर्ड की बात करे तो यह भारत का पक्ष में ही रहा है. ग्रीनपार्क में भारतीय टीम ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे 7 में भारत को जीत हासिल हुई है, तो वहीं 3 टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. 13 मैच ड्रा भी खेला गया है. इस मैदान पर स्पिनर का दबदबा रहा है.
कानपुर टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.