भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद टी20 सीरीज खेला जायेगा. तीन मैच की टी20 सीरीज में का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर मैदान में खेला जायेगा. वही दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिया में खेला जायेगा. तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा. टेस्ट के बाद शुरू हो रहे टी20 के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जायेगी. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे तो कई भारतीय खिलाड़ी आराम करेंगे. वही टी20 सीरीज में कई खिलाड़ी की वापसी की उम्मीद भी है. वही एक बार फिर ईशान किशन को झटका लग सकता है.
ईशान किशन को टी20 सीरीज में नही मिलेगा मौका, यह खिलाड़ी लेगा जगह
ईशान किशन को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. जिसके बाद उनको टीम में भी मौका नही मिल रहा है लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे है. अब वह वापसी के लिए घरेलु टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत कर रहे है. बावजूद उनको निराशा हाथ लग सकती है. एक रिपोर्ट में टीम कॉम्बिनेशन को चर्चा को लेकर यह खुलासा किया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन को ईशान किशन की जगह टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है. दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाजों ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतक ठोका था. लेकिन सैमसन के 196 रन इशान किशन के 4 पारियों में खेले गए 123 रन से ज्यादा हैं. ऐसे में अगर सेलेक्टर्स आंकड़ा देखेंगे तो संजू भारी पड़ेंगे. वही जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन दो मैचों में डक पर आउट हुए थे. ये भी देखा जा सकता है.
ईरानी कप में ईशान को मिली जगह
हाल ही में BCCI ने ईरानी कप के लिए ईशान किशन का चयन किया है लेकिन संजू सैमसन को नहीं चुना गया है. 5 अक्टूबर को ईरानी कप खत्म होगा और 6 अक्टूबर से टी20 का पहला मैच शुरू हो जायेगा. ऐसे में टी20 के लिए संजू सबसे आगे निकलते दिख रहे है. चयनकर्ता की भी पहली संजू सैमसन ही है. अब ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.