IND vs AUS: भारतीय टीम (Team India) अभी बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने मेजबान बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो भारत में ही आयोजित होगी.
इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जायेगी, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नाम से खेलेगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) का हिस्सा होगा. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए पूरी मजबूती से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जाएगी और एक बार फिर ट्रॉफी अपने साथ लाना चाहेगी, 2014 के बाद से टीम इंडिया अब तक इस ट्रॉफी में अजेय रही है.
IND vs AUS: मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या की लंबे समय बाद टीम इंडिया में होगी वापसी
हार्दिक पंड्या पिछले 6 सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया से खेलने से पहले बडौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है, जिससे वो अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिस करेंगे.
वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी आईसीसी विश्व कप 2023 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी कराई और अब वो फिट हैं, लेकिन टीम इंडिया से खेलने से पहले वो भी अपनी फिटनेस साबित करने के लिए बंगाल से रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेंगे और पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी हो सकते हैं.
IND vs AUS: बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टीम में सिर्फ 2 बदलाव के साथ जा सकती है टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया गया है, उनमे से सिर्फ 2 बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे पर भारतीय टीम जा सकती है. पहला बदलाव आकाश दीप और दूसरा यश दयाल के रूप में होगा. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
वहीं केएल राहुल (KL Rahul) अगर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप होते हैं, तो उनकी जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं, वैसे केएल राहुल को 16 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है, क्योंकि उनके पास टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव मौजूद है और चयनकर्ता उन्हें और मौके दे सकते हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.