IND vs BAN 2nd TEST BCCI
BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये 3 खिलाड़ी नहीं होंगे दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा, बांग्लादेश की हुई चांदी

BCCI: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को चेन्नई में 280 रनों से शिकस्त दी है. भारत (Indian Cricket Team) की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yahsasvi Jaiswal) का बड़ा योगदान रहा था. भारत ने ये टेस्ट जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) में अपनी जगह और मजबूत कर ली है.

ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसी विनिंग टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे, तो दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बड़ा बदलाव होते हुए नही दिख रहा है, हो सकता है कि कुलदीप यादव को मोहम्मद सिराज की जगह मौका दिया जाए. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ ऐसा फैसला लिया है, जो चर्चा का विषय है.

BCCI ने अचानक इन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर

बीसीसीआई (BCCI) ने कल ईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की घोषणा की है, जिसमे यश दयाल (Yash Dayal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी मौका दिया गया है, वहीं मुंबई की टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया गया है. हालांकि ये तीनो ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई दूसरे टेस्ट की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के ऐलान के बाद कहा कि अगर कप्तान रोहित शर्मा इन तीनो खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका नही देते हैं, तो इन्हें रिलीज कर दिया जाएगा और ये खिलाड़ी ईरानी कप 2024 में अपनी टीम से जुड़ जायेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा, वहीं ईरानी कप 1 अक्टूबर से शुरू होगा.

ऐसे में पूरी उम्मीद है कि 27 सितंबर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की घोषणा होने के बाद इन तीनो ही खिलाड़ियों को तुरंत टीम इंडिया से रिलीज कर ईरानी कप खेलने के लिए भेज दिया जाएगा.

Irani Cup 2024 के लिए मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष महात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अधटराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन दियास.

ईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए BCCI द्वारा घोषित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, ध्रुव जुरेल, यश दयाल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल.

ALSO READ: Irani Cup 2024: ईशान किशन की हुई वापसी, रेस्ट ऑफ इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, धोनी के चहेते को मिली कप्तानी!