Sanju Samson, ICC T20 World Cup 2024, Team India: टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) को लेकर उल्टी गिनतियां शुरू हो गई हैं। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम (Team India) भी जल्द ही यूएसए जाकर अपनी तैयारियों में जुट जाएगी, लेकिन टीम के यूएसए के रवाना होने के पहले बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया (Team India) में चुने गए एक खिलाड़ी को विश्व कप में शामिल कर सकती है।
Sanju Samson हो सकते हैं टी20 विश्व कप 2024 से बाहर
बीसीसीआई जल्द ही टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। टी20 विश्व कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। उस टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बतौर विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है, लेकिन अब भारतीय टीम (Team India) 25 मई के पहले एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) को संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि संजू सैमसन (Sanju Samson) का हालिया फॉर्म बेहद खराब नजर आ रहा है, जिसके कारण बीसीसीआई उन्हें टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर सकती है और उनकी जगह केएल राहुल को मौका दे सकती है।
KL Rahul का रिकार्ड है शानदार
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन आईपीएल में 14 मैच में 520 रन बनाए हैं, इसमें उनके चार अर्द्धशतक भी शामिल हैं। वें लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा भारतीय टीम के लिए 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और 22 अर्द्धशतक की मदद से 2265 रन बनाए हैं। वें पिछले दो टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का सदस्य थे। यही कारण है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।