IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट में भारत ने बम्पर जीत हासिल कर ली. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम रोहित-विराट के भरोसे नहीं रही पहली पारी में अश्विन और जडेजा तो दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक ठोककर भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर भी खड़ा किया. वही बांग्लादेश की टीम पर गेंदबाजी ने जमकर कहर बरपाया. दोनों डिपार्टमेंट में भारत ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. अब IND vs BAN का दुसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जायेगा. जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
IND vs BAN के दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) भारतीय टीम दूसरे टेस्ट भी जीतना बहुत जरुरी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए मुकाबला जीतना होगा. इसी क्रम में एक खबर सामने आ रही है दूसरे टेस्ट के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल एक खूंखार बैटर को रिलीज कर दिया गया है। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) है.
बता दें, दूसरे टेस्ट (IND vs BAN) से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला लिया है। दरअसल, BCCI ने ईरानी कप के लिए टीम का ऐलान किया है. बता दें कि सरफराज इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज को अंतिम-11 में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह केएल राहुल खेलते हुए दिखे थे। अब वह अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे जबकि सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे.