IND vs BAN TEAM INDIA KANPUR GREENPARK STATS
बांग्लादेश बिगाड़ सकता है भारत का खेल, मैदान के आंकड़े दे रहे गवाही

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अब दूसरा मैच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जायेगा. इस मैच से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है और ये खबर ग्रीनपार्क के पिच को लेकर आ रही है.

IND vs BAN: ग्रीनपार्क में कैसा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?

भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब इस सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के लिए वही टीम इंडिया घोषित की है, जो पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर थी.

दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाना है, ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि ग्रीनपार्क में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा है. ग्रीनपार्क में ज्यादा मैचों में भारतीय टीम को निराशा ही हाथ लगी है.

ग्रीनपार्क में भारतीय टीम ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे 7 में भारत को जीत हासिल हुई है, तो वहीं 3 टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 13 मैच ड्रा रहे हैं. आंकड़ो के अनुसार भारतीय टीम को ग्रीनपार्क में ज्यादा मैचों में ड्रा के साथ खत्म करना पड़ा है, जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नही है.

भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करनी है, तो 1 मैच ड्रा कराना है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले ही अपने सभी 5 मैच जीतना चाहेगी.

IND vs BAN: पहले मैच में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाए, जिसमे अश्विन ने शतकीय पारी खेली, वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 149 रनों पर आउट कर दिया.

इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 287 रनों पर अपनी पारी घोषित की, लेकिन बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम इस बार 234 रनों पर ही आलआउट हो गई और भारतीय टीम ने चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान अश्विन ने 6 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए.

ALSO READ: ऋषभ पंत ने बताया वो कारण जिसकी वजह से करने लगे बांग्लादेश की कप्तानी, वजह जानकर बढ़ जायेगी और पंत की इज्जत