भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में चेन्नई टेस्ट के चेपॉक के मैदान में रोहित की कप्तानी में भारत की बम्पर जीत हासिल हुई है. गौतम गंभीर की कोचिंग में यह पहला टेस्ट मैच था जिसमे भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से रौंद दिया. बांग्लादेश की टीम 505 रन के लक्ष्य का पीछा करने में पूरी टीम 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. दूसरी पारी में गेंदबाजी में एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. अश्विन और जडेजा का विपक्षी टीम पार कहर टूट पड़ा.
लंच होने से पहले बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो गयी. अश्विन ने दूसरी ही पारी 6 विकेट लेकर चटकाए, जडेजा ने 3. वही बल्लेबाजी में ऋषभ पंत ने एक बार फिर झंडा गाड़ गाद दिए. इतने दिन के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने तूफानी शतक ठोका. मैच जीतने के बाद पंत ने बड़ा बयान दिया है.
ऋषभ पंत ने कहा टेस्ट में वापसी करना मेरे लिए भावुक
चेन्नई टेस्ट में अपने बल्ले और विकेटकीपिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले ऋषभ पंत इस मैच में पहले उन्होंने विकेटकीपिंग में जबरदस्त फिटनेस दिखाई. वही दूसरे पारी में बल्लेबाजी कर उन्होंने 13 चौके 4 छक्के की मदद से 109 रन की तूफानी पारी खेली. पंत ने जीत के बाद कहा कि,
“यह बहुत खास है, पहली बात तो मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है और दूसरी बात कि चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाह रहा था, इस प्रारूप में यह मेरा पहला मैच था और उम्मीद है कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। निश्चित रूप से यह भावुक करने वाला था, मैं हर खेल में रन बनाना चाह रहा था। टेस्ट क्रिकेट में वापस आकर, जहां मैं सबसे ज्यादा जुड़ा हूं, मैदान पर रहना मुझे किसी भी अन्य चीज से ज्यादा खुशी देता है।
मुझे नहीं पता कि लोग बाहर क्या कहते हैं, मैंने स्थिति को अपने तरीके से पढ़ने की कोशिश की, जब आप 30-3 रन के होते हैं तो आपको साझेदारी बनाने की जरूरत होती है और मैंने गिल के साथ यही किया। वह भी उस लड़के के साथ ऐसा करना जिसके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, ये और स्पेशल बनाता है.
ऋषभ पंत ने किया धोनी की बराबरी
भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. पंत ने उनके रिकार्ड को खतरे में भी डाल दिया है. दरअसल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी में भारत के तरफ से धोनी टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है. धोनी ने 90 टेस्ट खेले और 6 शतक लगाये है. वही पंत ने यह कारनामा महज 34 टेस्ट में किया है.
ALSO READ:“एक इधर आएगा भाई, इधर कम है” बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की कप्तानी करने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो