Adam Gilchrist picks best wicketkeeper in history: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने पहली बार दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है. एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दुनिया का सबसे घातक और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है.
क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एडम गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और एडम गिलक्रिस्ट में कौन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है? इस पर एडम गिलक्रिस्ट ने खुद को नजरअंदाज कर महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने हर वो ट्रॉफी उठाई जो उठाई जा सकती है: Adam Gilchrist
क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार जब गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “दोस्त…उन्होंने हर वो ट्रॉफी उठाई है जो शायद उठाई जा सकती थी.” महेंद्र सिंह धोनी भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को हर वो ट्रॉफी जिताई, जो आईसीसी टूर्नामेंट कराती है.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 भारत को जिताया, उसके बाद उन्होंने 2011 में भारत को 1983 के बाद पहली बार आईसीसी विश्व कप जीताया. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का ख़िताब भी जीताया है.
बात करें अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर की तो साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. मार्क बाउचर ने विकेट के पीछे 998 शिकार किए हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल हैं.
एडम गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे से 905 डिसमिसल किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है. महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे 829 डिसमिसल किए हैं. ऐसे में आंकड़ो के आधार पर तो मार्क बाउचर सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियां सबसे बेहतर हैं.
Adam Gilchrist ने ऋषभ पंत के तारीफों के बांधे पूल
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भारत के ऋषभ पंत को खुद से भी बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं. एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत उनसे भी बेहतर और खतरनाक बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में माहिर हैं. ऋषभ पंत शुरुआत से ही हर गेंदबाज पर अटैक कर उसे बैकफूट पर धकेलने की कोशिस करते हैं.
एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि पंत मुझसे ज़्यादा आक्रामक हैं, मैंने उस समय आक्रामक खेल खेला था, लेकिन ऋषभ ..वह निडर दिखता है. मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह कभी-कभी ब्रेक लगाता है और थोड़ा दबाव झेलता है, इसलिए वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है.”
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आगे कहा कि
“ऋषभ का मैच देखने के लिए लोग पैसे देते हैं और मै ऋषभ पंत का मैच देखने के लिए पैसे देने को तैयार हूँ.”
ALSO READ: बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराते ही WTC का बॉस बन जाएगा भारत, इन 5 टीमों का सफर यही हो जाएगा खत्म