रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 4 विकेट गंवाने के बावजूद अभी तक सिर्फ 158 रन बना सकी है. बांग्लादेश की टीम को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी भी 357 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला पहले टेस्ट में नहीं चला, लेकिन टीम इंडिया अगर मजबूत स्थिति में है, तो इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को जाता है. रोहित शर्मा पुरे समय फील्डिंग रोटेट करते हुए देखे जा सकते हैं.
Rohit Sharma को मैदान पर आया गुस्सा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह आक्रामक कप्तान नही हैं, लेकिन मैदान पर गुस्सा उन्हें काफी जल्दी आता है. रोहित शर्मा ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान अपने खिलाड़ियों पर गुस्सा किया, जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई और सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी खिलाड़ी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान किस खिलाड़ी पर गुस्सा कर रहे हैं, ये तो साफ नही हो पाया है, लेकिन जो कुछ उन्होंने कहा है वो जानते हैं. रोहित शर्मा की जो वीडियो और ऑडियो वायरल हो रही है उसमे रोहित शर्मा को कहते सुना जा रहा है कि ‘ओए, सोए हुए हैं सब लोग.’
पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत को तेज शुरुआत देने की कोशिस में अपना विकेट गिरा दिया. हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों की तारीफ़ करनी होगी जो रोहित शर्मा को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर नये गेंदबाज हसन महमूद को अपना विकेट गंवा बैठे.
इसके बाद जब रोहित शर्मा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वही गलती दोहराई, रोहित शर्मा भारत को तेज शुरुआत देने के कोशिस में 7 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन चलते बने, इस बार रोहित शर्मा को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने जाकिर हसन के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेजा.