शुभमन गिल

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के बीच फले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हार की ओर धकेल दिया है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले पारी में 376 रन बनाया. जवाब में विपक्षी बल्लेबाज 150 का आकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 149 रन पर ऑलआउट हो गयी. वही भारतीय टीम ने दूसरी पारी के बल्लेबाजी में टॉप आर्डर बिखर गये. लेकिन शुभमन गिल टिके रहे वही उनका साथ देने ऋषभ पंत आये . दोनो बांग्लादेश के नाक में दम कर दिया. और भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दमदार शतक ठोका. शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड भी बनाया.

25 की उम्र में शुभमन गिल ने ठोका 12वां शतक

शुभमन गिल अभी 25 साल के ही है. उन्होंने इस छोटी सी उम्र में भारत के ओपनर बल्लेबाज बन कर रिकॉर्ड की बारिश कर रहे है. गिल ने आज अपना करियर का 12वां शतक ठोक दिया है. उन्होंने नाबाद 119 रन बनाये. जिसमे 10 चौका 3 छक्का भी लगाया. गिल का साल 2024 में महज 13 इनिंग्स में ये तीसरा टेस्ट शतक है. वह इस साल सबसे लम्बे फ़ॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. इनके बाद रोहित और यशस्वी ने 2-2 शतक ठोका है.

विराट कोहली, बाबर आजम को किया पीछे, बने नंबर 1

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट मैच की दूसरी पारी शतक की बदौलत वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. साल 2022 सेअब तक सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाला पहले बल्लेबाज बना गए है. उन्होंने बाबर आज को पीछे धकेल दिया है. शुभमन गिल 25 की उम्र में बाबर आजम, विराट कोहली  और जो रूट को पीछे छोड़ा है. वह 2022 से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. इस क्रम में शुभमन गिल 12, बाबर आजम 11. जो रूट 11 , विराट कोहली 10 शतक बनाये है.

वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका 5वां शतक है. वह WTC  में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बना गए है . पहले नंबर पर रोहित है जिन्होंने 9 शतक लगाया है.

ALSO READ:IND vs BAN: रोहित शर्मा के इस फैसले से हार की तरफ बढ़ रही थी टीम इंडिया, तभी गौतम गंभीर ने अश्विन को कहा कुछ ऐसा मिले 3 विकेट