Rohit Sharma Troll IND vs BAN
जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम तो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे कप्तान रोहित शर्मा, जानिए वजह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय चेन्नई में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और अब भारतीय टीम (Team India) जीत के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को अब पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 6 विकेट की दरकार है और टीम इंडिया के पास इसके लिए 2 दिन शेष हैं, वहीं बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है और उसके पास 6 विकेट शेष है.

भारतीय टीम भले ही जीत के करीब पहुंच चुकी है और हो सकता है कि कल पहले 2 सेशन में ही टीम इंडिया जीत हासिल कर ले, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है वजह.

इस वजह से Rohit Sharma को जमकर किया जा रहा है ट्रोल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं उन्होंने वनडे और टेस्ट खेलते रहने का फैसला किया था. रोहित शर्मा अपने इसी फैसले की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 6 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया.

वहीं दूसरी पारी में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी निराश किया और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. रोहित शर्मा का पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप शो के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक ट्रोलर ने तो यहाँ तक कह दिया कि भाई इसने गलत फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स कैसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं आइए देखते हैं एक्स पर कुछ ट्रोलर्स के ट्वीट:

ALSO READ: “दोस्त ही बना दुश्मन” ईशान किशन के लिए बुरी खबर, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं मिलेगा मौका, ये खिलाड़ी बना वजह