Ishan Kishan Team India IND vs BAN
ईशान किशन के लिए बुरी खबर, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं मिलेगा मौका!

Ishan Kishan: भारतीय टीम (Team India) इस समय बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम (India Cricket Team) तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में है और जीत से बस 6 विकेट दूर है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के सिर्फ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी, दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले टेस्ट के खत्म होने के बाद किया जाएगा.

दूसरे टेस्ट में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) और पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दलीप ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलने के वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) का दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना तय था, लेकिन अब खबर कुछ और है.

Ishan Kishan का दूसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी करते हुए पहले ही मैच में शानदार शतक ठोक दिया था, उसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मौका मिलने पर इंडिया सी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया बी के खिलाफ शतकीय पारी खेली.

बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में 2 शतक के बाद खबरें आ रहीं थीं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. हालांकि अब ऋषभ पंत की वजह से इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में मौका मिलना मुश्किल है. ऋषभ पंत ने लगभग 634 दिन बाद मैदान पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में मुश्किल समय में 52 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया है. ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली.

ऋषभ पंत की इन 2 पारियों की वजह से अब ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिलना लगभग मुश्किल है. ईशान किशन को अब टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि भारत के पास ध्रुव जुरेल के रूप में बैकअप विकेटकीपर पहले से मौजूद है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर

ईशान किशन को अंतिम बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया था. इसके बाद उन्होंने लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से बीसीसीआई से आराम माँगा और उन्हें आराम भी दिया गया, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता अजित अगरकर ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर से कहा कि अगर भारत के लिए खेलना है, तो पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

ईशान किशन को भले ही टेस्ट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में मौका न मिले, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 सीरीज में जब ऋषभ पंत को आराम दिया जायेगा, तो ईशान किशन की बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

ALSO READ: डेविड वार्नर और जेक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा इन खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट