Team India: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) मजबूत स्थिति में है और जीत की प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) लगातार तीसरी बार खेलने के लिए हर हाल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया को भी शिकस्त देनी होगी.
बांग्लादेश को मात देकर भी WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी Team India
भारतीय टीम (Team India) को इस मैच के बाद अभी 9 टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है, तो टीम इंडिया को सबसे पहले दोनों मैचों में मात देना होगा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड का भी 3-0 से सूपड़ा साफ करना होगा और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों में से कम से कम 2 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
भारतीय टीम अगर ऐसा करने में असफल रही, तो ऑस्ट्रेलिया का तो फाइनल खेलना तय है, लेकिन दूसरी टीम न्यूजीलैंड या फिर श्रीलंका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दूसरी टीम के तौर पर जगह बना सकती है. इसके साथ ही भारतीय टीम का पत्ता साफ हो जायेगा.
भारतीय टीम (Team India) है बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीतने के करीब
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब खत्म होने की कगार पर है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार पारी की बदौलत 376 रन बनाए, जिसके बाद टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है, लेकिन 3 शुरुआती झटके के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना चुकी थी और बांग्लादेश पर 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.