IND vs BAN T20I: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच अभी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी.
इस टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) से कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या (Suryakumar Yadav and Hardik Pandya) की लंबे समय बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी होगी. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.
IND vs BAN: कप्तान सूर्यकुमार यादव हुए सीरीज से पहले फिट
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी हाल ही में हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हो गये थे. इसके बाद वो पुरे टूर्नामेंट के साथ-साथ दलीप ट्रॉफी 2024 से भी बाहर हो गये थे. अब रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं.
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभाले हुए नजर आयेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या भी टी20 से टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं, कुछ समय पहले ही हार्दिक पंड्या को नेट पर पसीना बहाते हुए देखा गया है. शुभमन गिल के न होने से हार्दिक पंड्या को टीम की उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
IND vs BAN: मुंबई इंडियंस के 2, दिल्ली, केकेआर और हैदराबाद के 1-1 खिलाड़ी को डेब्यू का मौका
भारतीय कोच गौतम गंभीर एक नई टी20 टीम बनाने में लगे हुए हैं, क्योंकि अभी टी20 विश्व कप होने में 2 साल का समय शेष है और ऐसे में भारतीय कोच एक ऐसी टीम बनाने की कोशिस करेंगे, जो दुनिया की किसी भी टीम को आसानी से मात दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
इन खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव की आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों में आकाश मधवाल और नेहाल बढ़ेरा को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरल भी टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं.
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है, तो वहीं आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन से केकेआर को चैम्पियन बनाने वाले हर्षित राणा भी टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ रिंकू सिंह, नेहाल वढेरा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, हर्षित राणा, मुकेश कुमार.