भारत बनाम बांग्लादेश के टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज भी खेली जानी है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान कर चुकी है. BCCI के चयनकर्ता अब भारतीय टी20 का सिलेक्शन करने में जुट गये है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन हो चुका है लेकिन अब ऐलान बाकी है. यह इस सीरीज का पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, 9 अक्टूबर को दिल्ली में, 12 अक्टूबर को तीसरा और अंतिम टी20 मैच हैदराबाद में खेला जायेगा.
इस सीरीज में भारतीय टीम एक नए कलेवर के साथ दिखेगी. रोहित, विराट, जडेजा के संन्यास के बाद भारतीय टीम अब युवा खिलाड़ी की लाइन लगने वाली है.
सूर्यकुमार यादव हुए फिट, गिल-पंत समेत ये खिलाड़ी बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय चयनकर्ता को यह डर सता रही थी सूर्या इस सीरीज से बाहर न होना पड़े. वह चोट से जूझ रहे थे. लेकिन अब NCA ने उनको चोट से उबार कर फिट घोषित कर दिया. टी20 सीरीज में उंनका कप्तान रहना तय हो गया है. वही चयनकर्ता अगले 8 टेस्ट मैच सीरीज को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से यशस्वी, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को आराम देगी. ऐसे में टीम में कई युवा खिलाड़ी की किसमत चमकने वाली है.
ईशान किशन की वापसी, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
टी20 सीरीज में भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला सकता है उसमे टीम के लिए ओपन अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते है. वही टी20 टीम में संजू सैमसन और ईशान किशन विकेटकीपर हो सकते है. टीम में मिडिल आर्डरके लिए रिंकू सिंह, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. ऐसे ही एक खिलाड़ी साईं किशोर है जो बेहतरीन गेंदबाजी के साथ रन भी जोड़ते है. आईपीएल में वह गुजरात टीम का हिस्सा थे.
गेंदबाजी में बुमराह और सिराज के बाहर होने के बाद खलील अहमद और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.
टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, साईं किशोर, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आकाशदीप