भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच सीरीज के लिए पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज पहले टेस्ट का पहला दिन मैच खेला गया. दोनों देश के कप्तान टॉस के लिए आये और बांग्लादेश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का चुनाव किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश के गेंदबाज महमूद हसन ने कहर ढा दिया. रोहित, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल को येह गेंदबाज अकेले चलता किया. भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 34 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए.
भारत ने 144 रन पर ही 6 विकेट गिर चुके थे. तब जडेजा और अश्विन ने भारतीय टीम के ऐतिहासिक पारी की साझेदारी की. और भारत को पहले दिन का खेल तक 339 रन बनाया. अश्विन ने जबरदस्त शतक ठोका. जडेजा अभी 86 रन बनाकर टिके हुए.
केएल राहुल नहीं, यह खिलाड़ी बना सबसे बड़ा विलेन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ही कई खिलाड़ी एक्सपोस हो गए. जिसमे सबसे पहले नाम फैंस केएल राहुल का ले रहे . लेकिन एक खिलाड़ी और है जो पहले टेस्ट में सबसे बड़ा विलेन बना है वह है शुभमन गिल. गिल ने एक बार फिर जब टीम को सबसे जयादा जरूरत थी तो उनका बल्ला खामोश रहा है. उनको भारतीय टीम में इतना मौका दिया जाता है. वही कई भारतीय युवा खिलाड़ी एक मौके की तालाश में है गिल को लगातार मौका दिया जा रहा है. वह टैलेंटेड युवा के जगह खा कर बैठे है.
पहले टेस्ट में हुए जबरदस्त फ्लॉप
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल शून्य पर आउट हुए। लेग-स्टम्प पर फेंकी गई गेंद को गिल फ्लिक करना चाहते लेकिन इमिंग बिल्कुल सही नहीं रही और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथ में चली गयी. वह इस साल में अपने छोटे से टेस्ट करियर में छठी बार शून्य पर आउट हुए। यह 2024 में उनका तीसरा डक था और ये तीनों डक तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। ऐसे में उनका टीम में अब जगह नहीं बनती. गौतम गंभीर उनको नजर अंदाज नहीं कर सकते है. उनको शायद ही टेस्ट में दुबारा मौका दे.