india vs bangladesh weather update

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच कल से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर हाल में ये मैच जीतना चाहते हैं, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के लिहाज से ये मैच बेहद जरूरी है. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो किसी भी टीम को हल्के में नही ले रहे हैं, वो हर हाल में अपनी टीम को जीताना चाहते हैं.

भारत (Team India) की जीत के राह में रोड़ा बारिश भी बन सकती है. दरअसल, भारत ने पहले ही 91 वर्षों में एशिया में पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द होते हुए देखा है. हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की, जो बिना कोई 1 गेंद डाले ही रद्द हो गया था.

India vs Bangladesh: 19 और 20 सितंबर को कैसा होगा मौसम का मिजाज?

मौसम पूर्वानुमान वेबसाइट एक्यूवेदर की मानें तो 19 और 20 सितंबर को मैच के पहले दो दिन बारिश होने की सम्भावना 40 प्रतिशत से अधिक है. मौसम पूर्वानुमान वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार इन 2 दिन तेज गरज के साथ बारिश आने की सम्भावना है. इन दिनों अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा.

India vs Bangladesh: 21, 22 और 23 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल

हालांकि बाकी दिनों की बात करें तो 21, 22 और 23 सितंबर को भी गरज के साथ बारिश होने की सम्भावना अधिक है. इन 3 दिनों बारिश की सम्भावना 40 प्रतिशत से घटकर 25 प्रतिशत रह गई है. अब बात अगर अंतिम 2 दिनों की करें तो तापमान 34 से 36 डिग्री रहेगा.

India vs Bangladesh: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल

India vs Bangladesh: बांग्लादेश की टेस्ट टीम

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शदमान इस्लाम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान, महमुदुल हसन जॉय, जाकेर अली (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा.

ALSO READ: IPL 2025 में सबसे बड़ा फेरबदल, प्रीति जिंटा के टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत के गुरु, पंजाब किंग्स का चैम्पियन बनना पक्का