Mohammed Shami Team India

Mohammed Shami: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नही मिली है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और तभी से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब खुद बताया है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जगह क्यों नही मिली है. शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक भव्य वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्रिकेट विश्व कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस दौरान उन्होंने अपने वापसी पर बात की और बंगाल क्रिकेट का धन्यवाद किया.

Mohammed Shami ने बताया कब तक मैदान पर होगी वापसी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी के पहले वो बंगाल के लिए रणजी खेलना चाहते हैं. मोहम्मद शमी ने कहा कि

 ‘मैं अगले सीजन में जरूर बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं. मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं. इससे मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी. मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहा हूं और जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो खेलना चाहूंगा.’

बंगाल क्रिकेट का मोहम्मद शमी ने किया धन्यवाद

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) यूपी के अमरोहा से हैं, लेकिन यूपी से मौका न मिलने के बाद उन्होंने 2011 में बंगाल के लिए डेब्यू किया और इस दौरान उन्होंने बंगाल के लिए 15 प्रथम श्रेणी और 15 लिस्ट ए मैच खेले, जिसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में उन्हें डेब्यू का मौका मिला. मोहम्मद शमी ने इसके लिए बंगाल क्रिकेट का धन्यवाद देते हुए कहा कि

 ‘मैं अगले सीजन में जरूर बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं. मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं. इससे मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी. मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहा हूं और जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो खेलना चाहूंगा.’

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

 ‘यह 22 साल की यात्रा है और मैं बंगाल का तहे दिल से आभारी हूं कि उसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया. बंगाल ने जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं चाहता हूं कि महिला क्रिकेट भी आगे बढ़े. लोग भेदभाव न करें और अगर हमारे परिवार भी उन्हें समर्थन दें, तो मुझे बहुत खुशी होगी.’

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस टीम को मजबूत मानते हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के अंत में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि

‘मुझे लगता है कि भारत इस सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार है. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में हमने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक युवा टीम के साथ खेला था, फिर भी साबित किया कि हम सबसे बेहतर हैं. मुझे लगता है कि अगली सीरीज कड़ी होगी, लेकिन भारत जरूर जीतेगा.’

ALSO READ: IND vs BAN: इस खिलाड़ी को मौका देकर रोहित शर्मा ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया के लिए बन सकता है सबसे बड़ा विलेन!