भारत बना बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अब ज्यादा दिन नहीं बचे. 19 सितम्बर को चेन्नई के मैदान में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. कई नए चेहरे के साथ पुराने खिलाड़ियो की वापसी भी हुई है. रोहित कप्तानी में वाली टीम में जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट में वापसी कर रहे है. उन्हें भी इस सीरीज के लिए आराम नहीं दिया गया है.
भारतीय टीम से जुड़ा 6 फूट 5 इंच का पेसर
बांग्लादेश पाकिस्तान की धरती पर उन्ही को धुल चता कर भारत आ रहा है. ऐसे में उनका आत्मविश्वास में कोई नहीं है. इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेशी पेसर नाहिद राणा ने अपने गेंदबाजी से जमकर कोहराम मचाया. इस युवा खिलाड़ी ने अपने पेस से पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों के बल्ले तक हिलाने का मौका नहीं दिया.
इस पेसर की हाईट 6 फूट 5 इंच का खूंखार गेंदबाज है. अब भारत के लिए भी यह पेसर घातक साबित हो सकता है. ऐसे में नाहिद राणा का तोड़ निकालने के लिए गंभीर ने मास्टर स्ट्रोक चला है.
भारतीय टीम से जुड़ा 6 फूट 4.5 का गेंदबाज
गंभीर ने नाहिद राणा जैसे गेंदबाज के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज के प्रेक्टिस के लिए नेट गेंदबाज के रूप पंजाब के 6 फूट 4.5 इंच के पंजाब के गुरनूर बराड़ हैं, जिन्हें टीम से नेट गेंदबाज के लिए जोड़ा गया है. नाहिद राणा के एक्शन से गेंदबाजी करा सकते है. भारत के बल्लेबाजो के मुश्किलों का समाधान बन सकते है ये गेंदबाज.
महज 24 साल के गुरनूर बराड़ गेंदबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेलते है. टीम में शामिल होने के बाद इस गेंदबाज को भी ऐसे अनुभवी बल्लेबाजो का प्रेक्टिस कराकर फायदा मिल सकता है. बता दें, भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल है. वह भी लंबे कद गेंदबाज रहे है.