भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के तुरंत बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही ये चर्चा शुरू हो गई है कि टी20 में इन दोनों की जगह कौन भारतीय टी20 टीम में उनकी जगह लेगा? इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल (IPL) टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथी खिलाड़ी पियूष चावला (Piyush Chawla) ने दी है.
पियूष चावला ने एक शो के दौरान बात करते हुए बताया कि टीम इंडिया का अगला विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) कौन होगा? इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कब तक ये खिलाड़ी भारतीय टीम की जर्सी में नजर आयेंगे.
Piyush Chawla ने बताया कौन से 2 खिलाड़ी होंगे Virat Kohli और Rohit Sharma
पियूष चावला ने अभी हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बताया कि टीम इंडिया का अगला विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) कौन होगा?
“मेरे ख्याल से शुभमन गिल जगह ले सकते हैं, क्योंकि उनकी तकनीक काफी मजबूत है और उसके दम पर ही आप बुरी फॉर्म से बाहर आ सकते हैं. कोई भी बल्लेबाज जो तकनीकी स्तर पर मजबूत है, वह ज्यादा समय तक आउट ऑफ फॉर्म नहीं रह सकता है. गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ में भी काबिलियत है. जब भी उसे मौका मिलेगा, तो वह एक अलग तरह का खिलाड़ी बनकर सामने आएगा.”
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli and Rohit Sharma) 2027 तक रहेंगे टीम इंडिया का हिस्सा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 35 साल के हैं और मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli and Rohit Sharma) ज्यादा से ज्यादा आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027( तक खेल सकते हैं. इसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
इसके बाद बीसीसीआई के सामने 2 समस्या आएगी, पहला कप्तान को लेकर और दूसरा इन दोनों खिलाड़ियों के विकल्प को लेकर. मौजूदा समय में देखें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उप कप्तान हैं और वो अभी भारत के लिए काफी क्रिकेट खेलने वाले हैं, ऐसे में बीसीसीआई इस युवा खिलाड़ी को ही अगले कप्तान और रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में देख रही हैं.
वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) मिडिल ऑर्डर में आकर नंबर 3 पर भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं और भविष्य में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.