बांग्लादेश सीरीज से पहले चयनकर्ता ने इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को संन्यास लेने को किया मजबूर, लिस्ट में उपकप्तान का भी नाम

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उसके मद्देनजर पहले मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चुका है और इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वही टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का पत्ता भी कटता नजर आ रहा है. एक समय में जो खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत मजबूत स्तंभ हुआ करते थे.

अब उनके लिए बीसीसीआई ने वापसी के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं. वजह यह है कि अब युवाओं को टीम में ज्यादा तरजीह दी जा रही है जिस कारण इन खिलाड़ियों की वापसी काफी मुश्किल है और अब इनके पास रिटायरमेंट के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.

इन खिलाड़ियों की मुश्किल है वापसी

हम टीम इंडिया (Team India) के जिन खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा है. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए कई दफा महत्वपूर्ण योगदान दिए. यह पूरी उम्मीद की गई थी कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जब दिलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने चार टीमें चुनी थी, उसमें भी इन दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं था और जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम का ऐलान हुआ तो मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले रहाणे और पुजारा की जगह शुभमन गिल, सरफराज खान और केएल राहुल को मौका मिला. यानी अब इन खिलाड़ियों की वापसी काफी मुश्किल है.

बांग्लादेश सीरीज से पहले तीनों फॉर्मेट से हो चुकी है विदाई

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भारत के लिए टी-20 और वनडे फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं, इन दोनों खिलाड़ियों ने खास कर टेस्ट मैच में ज्यादा कमाल दिखाया है और अगर इस फॉर्मेट में भी उनकी जगह नहीं बन पा रही है तो फिर अब उनकी वापसी लगभग नामुमकिन दिख रही है.

जब से अजीत आगरकर टीम इंडिया (Team India) के नए चीफ सिलेक्टर बने हैं तब से लगातार टीम में कई बदलाव नजर आ रहे हैं और उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों से कोई बातचीत की है या नहीं. इसीलिए कुछ भी स्पष्ट नहीं है. हो सकता है कि यह दोनों खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट का ऐलान करके आगे अपने भविष्य के बारे में कुछ और विचार कर सकते हैं.

ALSO READ:IND vs BAN: चोट की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी को नही मिली टीम इंडिया में जगह, सौरव गांगुली ने बताई अंदर की बात