टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जहां चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में एक ऐसे गेंदबाज को शामिल किया है, जो अपने कारनामे से पल भर में ही मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं और भारत (Team India) का यह खतरनाक गेंदबाज अकेला ही सेना के बराबर माना जाता है, जिनका सामना करने में अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी कांप जाते हैं.
टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाकर चयनकर्ता का दिल जीता है जिस कारण यह खास मौका मिला है, जो किसी भी हाल में अब मैनेजमेंट को निराश नहीं करना चाहेंगे और हर हाल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.
जसप्रीत बुमराह का नहीं है कोई जवाब
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस धाकड़ खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाई है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए चुना गया है, जो रोहित शर्मा के लिए एक बहुत मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं, क्योंकि इस खिलाड़ी की अगर आंकड़े देखे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने 397 विकेट लेने का काम किया है.
पूरी दुनिया भर में इस खिलाड़ी के टक्कर का कोई भी गेंदबाज नहीं है. यही वजह है कि बड़े से बड़े बल्लेबाज भी इनके आगे खेलने से कांपते हैं और इसका उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान देखने को मिल चुका था, जिन्होंने भारत (Team India) को चैंपियन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है.
जसप्रीत बुमराह ने Team India के लिए तीनों ही फॉर्मेट में किया है कमाल
जसप्रीत ने टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में खेलते हुए तीनों ही फॉर्मेट में तहलका मचाया है. अभी तक अगर देखा जाए तो 36 टेस्ट में 159 विकेट ले चुके हैं. वही टेस्ट में उनका 10 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी देखने को मिला है. इसके अलावा 89 वनडे मैच में 149 विकेट और 70 टी-20 मैचो में 89 विकेट दर्ज है.
आप यह जाकर हैरान रह जाएंगे की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन सात रन देकर 3 विकेट हासिल करना है. जब भी जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद जाती है तो फिर सामने वाले बल्लेबाज की खैर नहीं. यही वजह है कि बल्लेबाज इस गेंदबाज के आगे हाथ खोलकर बल्ला घूमाने से भी डरते हैं.