MS DHONI, CSK, IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सफर खत्म हो चूका है. महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. आईपीएल के इतिहास में ये तीसरा ऐसा मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) में जगह बनाने में नाकाम रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था. हालांकि इस बार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नेट रनरेट के आधार पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और उतने ही अंक होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई.
क्या MS DHONI ने ले लिया IPL से संन्यास?
आईपीएल 2024 खत्म होने के साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह आईपीएल से भी गुपचुप तरीके से संन्यास का ऐलान कर दिया है? खबरों की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम आईपीएल मैच कल रात आरसीबी के खिलाफ खेल लिया है.
महेंद्र सिंह धोनी के करीबी खिलाड़ियों का मानना है कि ये महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम आईपीएल था और अब आईपीएल 2025 में वो बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर नहीं आयेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 आईपीएल ख़िताब दिलाया है और इसी वजह से वो चेन्नई सुपर किंग्स को एक अच्छे हाथ में सौंप कर जाना चाहते थे.
महेंद्र सिंह धोनी पिछले 3 साल से आईपीएल से संन्यास लेने का सोच रहे हैं, लेकिन पिछली बार जब उन्होंने टीम की कमान रविंद्र जडेजा को सौंपी तो वो टीम को सही से संभाल नहीं सके, जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 8 मैच में शिकस्त करनी पड़ी फिर धोनी ने टीम की कमान अपने हाथों में लिया, लेकिन उस बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई फिर अगले साल चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में अपना 5वां आईपीएल ख़िताब जीता.
महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) अगर आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर देते हैं, तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर मेंटोर नजर आ सकते हैं.
फिट नहीं हैं MS DHONI
आईपीएल 2024 की शुरुआत में ही महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. ऋतुराज की कप्तानी में टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई.
वहीं दूसरी तरफ इस बार देखा गया कि महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) अंतिम कुछ गेंदों के लिए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आते थे और कई बार उन्हें लंगड़ा कर चलते हुए देखा गया. सीएसके ने इसे लेकर एक बार बयान भी जारी किया था और कहा था कि धोनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं उनके मसल्स में खिंचाव है.