आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शुरू होने में अब सिर्फ 12 दिन का समय शेष बचा हुआ है और बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) टॉप 20 में होने के बावजूद अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश को अपने जिद का खामियाजा टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होकर चुकाना पड़ा है, अगर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) आईसीसी के फैसले पर विचार करती तो उसे बाहर नही होना पड़ता.
बांग्लादेश के खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन बांग्लादेश की सरकार की वजह से बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) अब बाहर हो चुकी है, जिसके बाद विश्व के सबसे घातक फिल्डर जोंटी रोड्स ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने इस मामले में क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
जोंटी रोड्स ने Bangladesh के बाहर होने पर दी जोरदार प्रतिक्रिया
विश्व के सबसे महान फिल्डर और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने बांग्लादेश के टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने पर दुःख व्यक्त किया है. जोंटी रोड्स ने इसे क्रिकेट के लिए बेहद खराब दिन बताया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद बवाल मच गया है.
जोंटी रोड्स ने कहा कि
“आप हमेशा सोचते हैं कि खेलों को राजनीति से दूर रखा जाए लेकिन फिर भी आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. आप राजनीति को खेल से अलग नहीं कर सकते हैं. मेरे हिसाब से आईसीसी जो भी कर रही है वो एक सही कदम है. मैं साल के पांच से अधिक महीने तक भारत में ही रहता हूं तो ये एक तरह से मेरे घर की तरह है और मेरे घर पर ही वर्ल्ड कप होने जा रहा है.”
क्यों भारत और Bangladesh के बीच खड़ा हुआ विवाद
भारत और बांग्लादेश के बीच खड़े हुए विवाद की असली वजह आईपीएल 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को बाह्रर किया जाना है. केकेआर ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के बाद भारत में विरोध के बाद मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश बीसीसीआई ने केकेआर को दिया और ये एक्शन लिया गया.
हालांकि इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) चिढ़ गया और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया, इसी वजह से बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर करके उसकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया गया है.
