आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) अब बाहर हो चुकी है और अधिकारिक तौर पर स्कॉटलैंड की टीम को टी20 विश्व कप में शामिल कर दिया गया है. बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) के आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने की वजह से बांग्लादेश में आक्रोश का माहौल है, बांग्लादेश के फैंस और क्रिकेटर अपने बोर्ड और सरकार से काफी गुस्सा हैं.
अब बढ़ते विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
Bangladesh क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के डायरेक्टर इश्तियाक सादेक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा
“यह सच है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. मेरा मानना है कि पारिवारिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के कारण मैं गेम डेवलपमेंट जैसे इतने बड़े समुदाय के लिए आवश्यक समय नहीं दे पा रहा हूं, जहां मैं वर्तमान में कार्यरत हूं. मैं गेम डेवलपमेंट को गति देने के लिए आवश्यक प्रयास नहीं कर सकता. इसी कारण मुझे व्यक्तिगत रूप से खेद है कि मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं. इसीलिए मैं यहां से इस्तीफा दे रहा हूं.”
https://t.co/MEEiTunxVs pic.twitter.com/kchakJhAKo
— Daily Sun (@dailysunbd) January 24, 2026
मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर शुरू हुआ विवाद बांग्लादेश को पड़ा भारी
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने बांग्लादेश के एक मात्र खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन भारत में हो रहे विरोध के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश में विवाद शुरू हुआ.
मुस्ताफिजुर रहमान के बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखा कि वो भारत में आकर अपने मैच नही खेलना चाहती है, क्योंकि उसके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है. हालांकि आईसीसी के ना कहने के बाद बांग्लादेश ने अपना नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से वापस ले लिया.
