Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ किया विद्रोह, कहा “हम भारत जाकर टी20 विश्व कप….

Bangladesh Cricket Team BCB
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ किया विद्रोह, कहा "हम भारत जाकर टी20 विश्व कप....
News on WhatsAppJoin Now

Bangladesh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय शेष बचा है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है और जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ये टूर्नामेंट इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया है.

बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में खेलते नजर नही आने वाली है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश सरकार के साथ मिलकर टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला लिया. हालांकि अब बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाड़ी बोर्ड के इस फैसले से बेहद नाराज हैं.

Bangladesh के खिलाड़ी हैं बांग्लादेश सरकार से बेहद नाराज

रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाड़ी अपने क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) और सरकार के फैसले से बेहद नाराज हैं. बांग्लादेश के खिलाड़ियों का आरोप है कि उनसे बातचीत के बजाय सरकार और बोर्ड ने बस उन्हें आदेश दिया, उनसे किसी प्रकार की कोई बातचीत नही की गई और न ही सुझाव लिया गया. बांग्लादेश के खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने को तैयार हैं, लेकिन बांग्लादेश की सरकार उन पर दबाव बना रही है.

बांग्लादेश के खिलाड़ी हर हाल में भारत जाकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना चाहते थे, बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने नाम सार्वजनिक करने के शर्त पर कहा कि खिलाड़ियों को भारत जाकर खेलने में कोई परेशानी नही थी. बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने को तैयार हैं, लेकिन बांग्लादेश की सरकार ने उनसे सलाह लेने के बजाय उन्हें फैसला सुनाया.

Bangladesh के कप्तान और उपकप्तान ने तोड़ी चुप्पी

बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिस पर बात करते हुए बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने कहा कि

 “मीटिंग हमारी सहमति के लिए नहीं बुलाई गई थी. हमें सिर्फ यह बताने के लिए बुलाया गया कि क्या होने वाला है. फैसले पहले ही लिए जा चुके थे और हमारी बातों का उस पर कोई असर नहीं पड़ा. पहले खिलाड़ियों से खुलकर राय ली जाती थी, लेकिन इस बार साफ कह दिया गया कि भारत में विश्व कप खेलने का सवाल ही नहीं है.”

वहीं बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और उपकप्तान नजमुल हसन शांतो ने पहले ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों का फैसला बता दिया था. लिटन दास और नजमुल हसन शांतो ने कहा कि

“टीम तैयार है और टूर्नामेंट में खेलने को इच्छुक है. इसकी वजह हाल के महीनों में एक मजबूत टी20 यूनिट बनने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है और सकारात्मक परिणाम दिए हैं.”

वहीं एक दूसरे खिलाड़ी ने कहा कि

“अगर हम नहीं जाते हैं, तो नुकसान हमारे क्रिकेट का होगा. हमने इतनी मेहनत की, लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ेगा.”

ALSO READ:टी20 विश्व कप से बाहर होते ही पागल हुआ बांग्लादेश, जय शाह और ICC के खिलाफ चला कानूनी चाल, कहा “ICC ने भारत…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...