Posted inक्रिकेट, न्यूज

रिजवान के बाद अब बाबर आजम की भी हुई BBL में बेइज्जती, स्टीव स्मिथ ने सरेआम फिल्ड पर दिखा दी पाकिस्तानी खिलाड़ी को औकात

Steve Smith Babar Azam BBL
रिजवान के बाद अब बाबर आजम की भी हुई BBL में बेइज्जती, स्टीव स्मिथ ने सरेआम फिल्ड पर दिखा दी पाकिस्तानी खिलाड़ी को औकात
News on WhatsAppJoin Now

Steven Smith: बिग बैश लीग 2025-26 में 37वां मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने सरेआम बीच मैदान में पाकिस्तान के बाबर आजम की बेइज्जती कर दी है. इस मैच में सिडनी थंडर की कप्तानी डेविड वार्नर के हाथो में थी, वहीं सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी मोइसेस हेनरिक्स कर रहे थे.

मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और बाबर आजम (Steven Smith and Baber Azam) 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे, लेकिन बीच मैच में स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम की बेइज्जती कर दी, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Steven Smith ने बीच मैच में की बाबर आजम की बेइज्जती

सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने कप्तान डेविड वार्नर के 65 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली. डेविड वार्नर (David Warner) की पारी की बदौलत सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.

सिडनी सिक्सर्स की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के लिए स्टीव स्मिथ के साथ बाबर आजम पारी की शुरुआत करने आए. बाबर आजम ने काफी धीमी पारी खेली, लेकिन स्टीव स्मिथ की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया.

सिडनी सिक्सर्स की टीम जब 190 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी, उस समय बाबर आजम अपनी वनडे वाली बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि स्मिथ (Steven Smith) इस मैच को जीतना चाहते थे, इसी बीच बाबर ने एक ओवर में तीन लगातार डॉट गेंदें खेली थीं और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक घुमाने के लिए सिंगल की तलाश में थे, लेकिन स्मिथ ने रन नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखने का फैसला किया, जिससे बाबर का चेहरा देखकर साफ लग रहा था कि वह खफा हैं.

हालांकि बाबर आजम और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये बेइज्जती पहली बार नही हुई है, इससे पहले इसी टूर्नामेंट में कुछ दिन पहले मोहम्मद रिजवान की भी बेइज्जती हुई थी और उन्हें धीमी खेलने की वजह से वापस बाहर बुला लिया गया था.

पावर सर्ज नियम की वजह से Steven Smith ने लिया ये फैसला

बाबर आजम काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन सिडनी सिक्सर्स को जीत के लिए तेजी से रन बनाने का फैसला किया. बीबीएल में एक नियम है कि शुरुआती 4 ओवरों के पॉवर प्ले के बाद बल्लेबाजी वाली टीम 11वें ओवर के बाद कभी भी पॉवर प्ले ले सकती है और स्टीव स्मिथ ने यही किया.

स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने 12वें ओवर में पॉवर प्ले लिया और उसे भुनाते हुए 12वें ओवर में 30 रन बनाए और उस ओवर में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 32 रन बटोर लिए. हालांकि इतने रन बनने के बावजूद बाबर आजम अपनी बेइज्जती पचा नही पाए और उसके बावजूद भी गुस्से में ही नजर आए.

ALSO READ: दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन, कहा तुरंत इस गेंदबाज को करना चाहिए टीम इंडिया से बाहर, नहीं तो…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...