Posted inक्रिकेट, न्यूज

RCB के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिली हार तो भड़की MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर, कहा “हम जीत सकते थे, लेकिन..

Harmanpreet Kaur MI Captain Post Match
RCB के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिली हार तो भड़की MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर, कहा "हम जीत सकते थे, लेकिन..
News on WhatsAppJoin Now

Harmanpreet Kaur: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की शुरुआत कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के बीच हुआ. इस मैच में भारतीय टीम (Tram India) की कप्तान और उपकप्तान आमने-सामने थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) थी, तो वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथो में थी.

आरसीबी और एमआई (RCB vs MI) के इस मैच में आरसीबी की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर इस मैच को अपने नाम किया और 3 विकेट से जीत हासिल की, इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपनी हार पर भड़ास निकाली है.

Harmanpreet Kaur ने आरसीबी से मिली हार पर कही ये बात

WPL 2026 के पहले ही मैच में रोमांच चरम पर था, आरसीबी को जीत के लिए अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और आरसीबी के लिए बल्लेबाजी पर नादिन डी क्लर्क थीं, उन्होंने पहले 5 गेंदों में 16 रन बना डाले, अंतिम गेंद पर आरसीबी को 1 रनों की जरूरत थी और उस गेंद पर चौका लगाकर आरसीबी को 3 विकेट से जीत दिला दी.

आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि

“हम जानते हैं कि डी क्लर्क में आखिरी ओवर में जितने रन चाहिए उतने बनाने की क्षमता है. हमने बस एक अच्छी गेंद नहीं फेंकी. ऐसा होता है. हमने उन्हें मौके दिए और कभी-कभी बल्लेबाज मजबूत इरादे से आते हैं. हमने उन मौकों को गंवा दिया. हमने यह मैच जीतने के लिए सब कुछ किया, लेकिन आखिरी ओवर में अगर हम एक अच्छी गेंद फेंक पाते, तो हम मैच जीत सकते थे.”

ऐसा था WPL 2026 के पहले मैच का हाल

WPL 2026 के पहले मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सजीवन सजना के 25 गेंदों में 45 और निकोला कैरी के 29 गेंदों में 40 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में सफल रही. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 17 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेली.

इसके बाद जब आरसीबी की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवरों में 40 रन बना डाले. इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई. हालांकि अंत में अरूंधती रेड्डी और नादिन डी क्लर्क ने आरसीबी की पारी को संभाला. नादिन डी क्लर्क ने 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं अरूंधती रेड्डी ने 25 गेंदों में 2 चौके की मदद से 20 रनों की सपोर्टिव पारी खेली.

ALSO READ: ICC की धमकी के बाद अब ग‍िड़ग‍िड़ाया बांग्लादेश, टी20 विश्व कप 2026 को लेकर लिखा दूसरा लेटर और कहा….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...