IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भी 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, केएल बाहर, मुशीर खान की एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर को होना है. 2 टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम भारत आएगी. BCCI ने पहले टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमे कई नाम का चयन न होने पर क्रिकेट फैंस और दिग्गज में नाखुशी दिखी. अब चयनकर्ता दूसरे टेस्ट के लिए कुछ परिवर्तन करने वाले है. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक होगा. इस मैच के BCCI टीम में बड़ा बदलाव करेगी.

वही फैंस को पहले मैच में कई स्टार खिलाड़ी को मैदान पर लम्बे समय बाद दिखेगा. जिसमे विराट कोहली का भी नामा है उन्होंने अंतिम बार हुआ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेला था. वही एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का इस सीरीज के लिए वापसी हुआ है. लम्बे समय बाद वह भी टेस्ट खेलते हुए दिखेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए केएल बाहर, बुमराह को आराम

BCCI ने महज 2 टेस्ट के लिए पहले टेस्ट टीम का ऐलान तो किया लेकिन दूसरे के लिए अभी नहीं. हालाँकि दूसरे टेस्ट में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नही है. लेकिन 2 बड़े बदलाव की भी उम्मीद है. जिसमे पहला बदलाव केएल राहुल की रूप में हो सकती है. केएल राहुल का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा नहीं रहा. ऐसे उनपर चयनकर्ता की निगाहें जमी हुई है. पहले टेस्ट में फ्लॉप होते ही उनको बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह टीम में 181 रन ठोकने वाले मुशीर खान को मौका दिया जा सकता है.

वही दूसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह के लिए किया जा सकता है. बुमराह को लेकर यह खबर आ रही थी उन्हें आराम दिया जायेगा. लेकिन वह भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा बने. अब दूसरे टेस्ट में उनको आराम देकर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, मुशीर खान, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार और यश दयाल.

ALSO READ:IND vs BAN: भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे ये 3 मैच विनर