भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन(Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर सभी को अपना दीवाना बना लिया था. भारतीय टीम (Team India) के इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में भी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया है और यही वजह है कि आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे बड़ी महंगी बोली लगाकर इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था. हालांकि पिछले कुछ समय से ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
ईशान किशन (Ishan Kishan) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलफ सीरीज के बाद आराम दिया गया था और उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलकर भारतीय टीम में वापसी के लिए कहा गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इस खिलाड़ी को न सिर्फ टीम इंडिया में चुनने से किनारा कर लिया बल्कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Ishan Kishan ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर बनाई थी टीम इंडिया में जगह
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. इस खिलाड़ी ने झारखंड के लिए घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी. इस दौरान ईशान किशन ने एक 273 रनों की पारी भी खेली थी, जिसकी वजह से वो बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की नजर में आए.
इस पारी के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 21 चौके और 14 छक्कों की मदद से मात्र 35 गेंदों में 168 रनों की पारी खेली थी. ईशान किशन ने ये पारी रणजी ट्रॉफी 2016 के दौरान झारखंड और दिल्ली के बीच खेले जा रहे एक मैच में किया था. इस मैच में दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद थे, जो मौजूदा समय में यूएसए की टीम का हिस्सा हैं, उन्मुक्त ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड के लिए आनंद सिंह (Anand Singh) और विराट सिंह (Virat Singh) ने पारी की शुरुआत की. झारखंड की शुरुआत बेहद खराब रही, इसके बाद 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने गजब की बल्लेबाजी का परिचय दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दौरान 336 गेंदों का सामना करते हुए 81.25 के स्ट्राइक रेट से 273 रनों की पारी खेली. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के भी निकले.
ईशान किशन (Ishan Kishan) का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन रहा है बेहद शानदार
ईशान किशन (Ishan Kishan) अब तक भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनो फ़ॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि यहाँ हम बात कर रहे हैं उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट की. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ईशान किशन ने कुल 50 मैच खेले हैं. इस दौरान 50 मैचों की 85 पारियों में इस खिलाड़ी ने 39.26 के औसत और 69.25 के स्ट्राइक रेट से कुल 3063 रन बनाए हैं.
इस फ़ॉर्मेट में ईशान किशन के बल्ले से 369 चौके और 69 छक्के भी निकले हैं. वहीं ईशान किशन ने इस फ़ॉर्मेट में अपनी टीम के लिए 6 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं.