IND vs BAN: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 19 सितंबर से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो गई है. इस सीरीज का पहला मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है, तो वहीं 1 गेंदबाज को डेब्यू का भी मौका मिला है.
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) की भी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है, तो वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की काफी दिनों बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और आकाश दीप (Aakash Deep) जैसे खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है. वहीं यश दयाल (Yash Dayal) को डेब्यू का मौका दिया गया है.
IND vs BAN: किसी को भी नहीं बनाया गया बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का उप कप्तान
रोहित शर्मा, भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अगर किसी वजह से रोहित शर्मा पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नही रहे तो उनकी जगह टीम इंडिया का उप कप्तान कौन होगा? बीसीसीआई ने जब पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की तो उप कप्तान किसी को नहीं बनाया गया था.
इसके पहले भारतीय टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) शायद वो पहले ही मैच का हिस्सा होंगे और दूसरे मैच में वो भारतीय टीम का हिस्सा नही होंगे. वहीं उनके अलावा केएल राहुल भी उप कप्तान बनने के दावेदार थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें भी उप कप्तान नहीं बनाया, इसके पीछे की वजह शायद केएल राहुल की टीम इंडिया में जगह पक्की न होना है.
केएल राहुल का प्रदर्शन हालिया समय में बेहद खराब रहा है, वहीं वनडे में भी ये खिलाड़ी अभी तक अपनी लय हासिल नही कर सका है. केएल राहुल को पहले टेस्ट में मौका मिलना तय है, लेकिन अगर वो पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे तो उनका टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है और शायद यही वजह है कि केएल राहुल को उपकप्तानी का मौका नही दिया गया है.
IND vs BAN: ये खिलाड़ी हो सकता है बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का उप कप्तान
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अगर रोहित शर्मा किसी कारणवश मैदान पर मौजूद नही रहे और टीम को कप्तान की जरूरत पड़ी तो ये कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं. शुभमन गिल अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी कप्तानी करते हुए नजर आए थे. वहीं इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरा है.
केएल राहुल के पास बतौर कप्तान शुभमन गिल से ज्यादा अनुभव है, लेकिन केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में पक्की न होने की वजह से शुभमन गिल उप कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि अभी तक उप कप्तान को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नही आया है.