आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए उसी टी का ऐलान किया है, जो भारत के साथ टी20 सीरीज का हिस्सा थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर हाल में इस बार इस टूर्नामेंट को जीतना चाहती है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 सबसे घातक खिलाड़ियों को इस टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम में मौका दिया है, जो हैरान करने वाला फैसला है.
ICC T20 World Cup 2026 में ऑस्ट्रेलिया ने बताया क्यों 3 चोटिल खिलाड़ी हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 3 चोटिल खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम में शामिल किया है. इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर्स के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि
“टी20 टीम ने हाल की कामयाबी की लंबी अवधि का लुत्फ उठाया है, जिसने पैनल को श्रीलंका और भारत की संभावित हालाक में खिलाड़ियों के बैलेंस को चुनने में सक्षम बनाया. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड अच्छी स्थिति में हैं और हमें यकीन है कि वो वर्ल्ड कप के लिए एवेलेबल होंगे. ये एक प्रीलिमनरी स्क्वाड है, इसलिए अगर जरूरत हो तो बदलाव सपोर्ट पीरियड से पहले किए जाएंगे.”
टी20 विश्व कप 2026 में स्पिनर्स पर ऑस्ट्रेलिया को भरोसा
टी20 विश्व कप 2026 इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. ऐसे में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलेगा. इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम ए स्पिनर्स को मौका दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में एडम जाम्पा के साथ मैथ्यू कुहेनेमैन, कूपर कोनोली और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट जैसे स्टार स्पिनर्स को मौका दिया है, जो मैच बदलने की पूरी काबिलियत रखते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया में ये खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी लीग मैच श्रीलंका ए खेलने वाली है, जहां स्पिनर्स का बोलबाला अधिक होता है. इसी को ध्यान में रखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला लिया है.

ICC T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहेनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.
