आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथो में है. 7 जनवरी तक सभी देशों को अपनी लिस्ट आईसीसी को सौंपनी है. अब तक श्रीलंका, भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी थीं और अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है, जो ओमान का है.
ओमान (Oman Cricket Team) ने भी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, ओमान ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय मूल के 2 खिलाड़ियों को बनाया कप्तान और उपकप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए ओमान ने 2 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम का कप्तान और उपकप्तान बनाया है. ओमान की टीम ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए जतिंदर सिंह को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, वहीं विनायक शुक्ला को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है.
जतिंदर सिंह की कप्तानी वाली ओमान टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां ओमान के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं. ओमान की टीम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा है.
एशिया कप 2025 खेलने वाले 5 खिलाड़ी बाहर
ओमान ने इसके साथ ही एशिया कप 2025 खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ओमान ने एशिया कप 2025 खेलने वाले आमिर कलीम, सूफियान यूसुफ, आर्यन बिष्ट, जिकरिया इस्लाम और मोहम्मद इमरान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ये खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में खेलते नजर नही आने वाले हैं.
ओमान की टीम इस टी20 विश्व कप 2026 में अपना पहला मैच 9 फरवरी 2026 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली है. ओमान की टीम इस बार चौथी बार टी20 विश्व कप खेलने वाली है. ओमान की टीम ने अपना पहला टी20 विश्व कप 2016 में खेला था, उसके बाद ओमान की टीम ने 2021 टी20 विश्व कप में जगह बनाई, लेकिन इसके बाद ओमान ने लगातार 2 बार टी20 विश्व कप खेला, ओमान ने 2024 टी20 विश्व कप में जगह बनाई थी और अब टी20 विश्व कप 2026 में भी खेलने वाली है.
T20 World Cup 2026 के लिए ओमान की टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उपकप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, फैसल शाह, नदीम खान, सूफियान महमूद, हसनैन अली शाह, शफीक जान, जय ओडेड्रा, जितेन रामानंदी और आशीष ओडेड्रा.
