Pakistan Cricket Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की मेजबानी में शुरू हो रही है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को एक बार फिर भारत (Team India) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 3 बार पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को शिकस्त दी. भारतीय टीम से इस बार पाकिस्तान की टीम बदला लेने के इरादे से उतरेगी.
पाकिस्तान की टीम को टी20 के लिए करना है श्रीलंका का दौरा
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जो श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इसे टी20 विश्व कप से पहले अपने तैयारी के रूप में देख रही है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला मैच 7 जनवरी को खेला जाना है.
वहीं इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा, वहीं इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच 11 जनवरी से खेला जाना है. हालांकि इस सीरीज से पहले पीसीबी ने बड़ा चौकाने वाला फैसला लिया है, इस दौरान पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को इस टीम में मौका नही दिया गया है.
सलमान आगा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने एक बार फिर सलमान आगा को अपने टीम की कप्तानी सौंपी है. एशिया कप 2025 में सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को भारत के सामने शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने अपने घर में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीता.
वहीं एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हार के जिम्मेदार माने गए हारिस रऊफ को मौका नही दिया गया है. हालांकि टीम में अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान और सैम अयूब को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. हालांकि टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान की टीम एक नई टीम के साथ नजर आ सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान) अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
