WTC Points Table: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championshi 2023-25) के तहत खेली गई. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम ने श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) को शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन तीसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को श्रीलंका ने पथुम निशांका (Pathum Nishanka) की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी और पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
WTC Points Table: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़ 5वें स्थान पर पहुंची श्रीलंका
श्रीलंका की टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर न सिर्फ अपनी लाज बचाई, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बात करें इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ओवल में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए, लेकिन श्रीलंका की टीम इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी के सामने मात्र 263 रनों पर ही सिमट गई.
इसके बाद श्रीलंका ने गजब की वापसी की और तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम को मात्र 156 रनों पर आल आउट कर दिया, जिसके बाद पिछले पारी में पिछड़ने की वजह से श्रीलंका की टीम को 219 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे श्रीलंका ने पथुम निसांका के नाबाद 127 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया और मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि श्रीलंका टीम इस टेस्ट सीरीज को 1-2 से गंवा बैठी.
अब बात श्रीलंका के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्रदर्शन की करें तो श्रीलंका की टीम ने 2023-25 चक्र में 7 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो वहीं 4 मैचों में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ टीम का पीसीटी 42.86 का है और टीम ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर 2 स्थान के उछाल के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
वहीं इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में 6वें स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड ने 2023-25 चक्र में कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 8 में जीत और 7 में हार मिली है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. टीम का पीसीटी 42.19 है और वो 6वें स्थान पर है.
WTC Points Table: ये 2 टीमें हुईं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर
इंग्लैंड की हार और श्रीलंका की जीत ने 2 टीमों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन टीमों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों के नाम शामिल हैं, जो अभी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में सबसे नीचे हैं. पाकिस्तान की टीम 8वें स्थान पर है, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम 9वें स्थान पर है.
इसके साथ फाइनल खेलने वाली टीमों की बात करें तो फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. अगर भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल रही तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय हो जायेगा.