LSG Squads for IPL 2026: आईपीएल में अब तक अपने सबसे खराब खरीददारी के लिए जाने जाने वाली लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने इस सीजन काफी अच्छी खरीददारी की है. आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) टीम के फेवर में गया है. लखनऊ सुपर जायंटस ने इस सीजन 25 खिलाड़ी पुरे करने के बाद 4.55 करोड़ का पर्स भी बचा लिया है. इसके साथ ही टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने इस मिनी ऑक्शन में बेहद कम कीमतों पर 3 बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ लिया है, जिससे टीम काफी मजबूत हो गई है.
लखनऊ सुपर जायंटस ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में खरीदें ये खिलाड़ी
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस ने श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा और साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को बेस प्राइस पर खरीदा. एलएसजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को मात्र 2-2 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को को 8.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.
हालांकि जोश इंग्लिस को खरीदने का फैसला थोड़ा चौकाने वाला था, क्योंकि टीम के पास पहले से ही ऋषभ पंत मौजूद हैं, वहीं जोश इंग्लिस शुरुआत के सिर्फ 5-6 मैचों में ही आईपीएल का हिस्सा होंगे, उसके बाद वो स्वदेश लौटेंगे. इसके अलावा एलएसजी ने युवा भारतीय खिलाड़ी मुकुल चौधरी और अक्षत रघुवंशी को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया था, वहीं अंत में फ्रेंचाइजी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी को भी अपने साथ आईपीएल 2026 के लिए जोड़ लिया है.
IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले LSG ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह और अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड).
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में LSG ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
मुकुल चौधरी- 2.60 करोड़, वानिंदु हसरंगा- 2 करोड़, एनरिक नोर्त्जे- 2 करोड़, नमन तिवारी- 1 करोड़, जोश इंग्लिस-8.60 करोड़, अक्षत रघुवंशी- 2.20 करोड़.
बचा हुआ पर्स- 4.55 करोड़
