Placeholder canvas

IPL 2022: ‘हमे माफ़ कर दो माही भईया हमसे भूल हो गयी’, कप्तानी छोड़ते रविंद्र जडेजा हुए जबरदस्त ट्रोल, फैंस ने लगायी मीम्स की झड़ी

by TREND BIHAR EDITOR
IPL 2022: 'हमे माफ़ कर दो माही भईया हमसे भूल हो गयी', कप्तानी छोड़ते रविंद्र जडेजा हुए जबरदस्त ट्रोल, फैंस ने लगायी मीम्स की झड़ी

आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन के बाद काफी बहुत कुछ बदल गया और अभी भी बदल रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले अचानक कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. जिसके बाद धोनी की ही सहमत से यह जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को दी गयी थी.

जडेजा धोनी

ऐसा लगा रहा था धोनी जडेजा में कुछ खास देखे होंगे और कप्तानी उनको दिए गया होगा लेकिन अब जब अचनाक से रविंद्र जडेजा ने यह जिम्मेदारी फिर धोनी को ही वापस दे दी गयी है. जिसके पीछे जडेजा ने कारण भी स्पष्ट कर दिया जिसे साफ़ मालूम चलता है की वह कप्तानी का भार झेल नहीं पा रहे थे. उन्होंने 8 मैचों में 6 हार झेलने के बाद वह अपना पूरा फोकस अपने खेल को निखारने के लिए करना चाहते है.

रविंद्र जडेजा ने बताया कप्तानी छोड़ने का कारण

रविंद्र जडेजा

CSK ने ऑफिसियल प्रेस रिलीज करते हुए कहा है कि, रविंद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और एमएस धोनी से सीएसके का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है। एमएस धोनी ने बड़े हित में सीएसके का नेतृत्व करना और जडेजा को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देना स्वीकार किया है।”

 

इस बयान के बाद रविंद्र जडेजा जडेजा भी काफी ट्रोल हो रहे है फैन्स को लगता है सबके बाद की कप्तानी नहीं होती है सब धोनी नहीं बना जाते कप्तानी का दबाव और बल्लेबाजी पर भी कर ले …सोशल मीडिया पर फैन्स जडेजा का काफी मजाक उड़ा रहे है आइये देखते है शानदार मीम्स..

 

https://twitter.com/spartansvk/status/1520402352443777024

https://twitter.com/kadak_chai_/status/1520409813129195520

https://twitter.com/RaviAhuja20/status/1520401024154050568

https://twitter.com/ok_bhaai/status/1520407160978493440

ALSO READ:IPL 2022: “मिठाई बांट दीजिए ख़ुशी का माहौल है…” महेंद्र सिंह धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर फैंस में खुशी, ऐसे व्यक्त कर रहे प्रतिक्रिया

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00