aakash deep
आकाश दीप ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

आकाश दीप (Aakash Deep): बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से कुछ को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह दी गई है. इसी में से एक नाम है आकाश दीप (Aakash Deep) का. आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बुलावा आया है.

आकाश दीप दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ए (India A) का हिस्सा थे और उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. पहले पारी में आकाश दीप ने इंडिया ए के लिए 60 रन देकर कुल 4 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि उनकी टीम जीत हासिल नही कर सकी और उनकी टीम को इंडिया बी (India B) के खिलाफ 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Aakash Deep ने मोहम्मद शमी को दिया अपनी सफलता का श्रेय

आकाश दीप (Aakash Deep) ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने साथ भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दिया है. आकाश दीप का मानना है कि मोहम्मद शमी की वजह से उनके गेंदबाजी की तकनीकी में सुधार आया है. आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद कहा कि

‘मैं शमी से सलाह लेता हूं, क्योंकि हमारी गेंदबाजी काफी हद तक एक जैसी है. मैंने उनसे पूछा कि राउंड द विकेट गेंदबाजी करते समय बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद कैसे बाहर की तरफ निकाले, जिस पर उन्होंने मुझसे इसके लिए अधिक प्रयास न करने के लिए कहा क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से होगा.’

वहीं अपनी टीम के हार पर बात करते हुए आकाश दीप (Aakash Deep) ने कहा कि

“हम गेंदबाजों ने सही रणनीति नहीं बनाई. हमें चीजों को कठिन बनाए रखना था. हमारी रणनीति थी कि हमें चायकाल तक खेलना है क्योंकि अंतिम सत्र कठिन हो सकता था, लेकिन हमने जल्दबादी में कुछ गलत शॉट खेले जिससे हम पर दबाव बन गया.”

हर मैच ऐसे खेलता हूँ जैसे अंतिम मैच खेल रहा हूँ: आकाश दीप (Aakash Deep)

वहीं आकाश दीप (Aakash Deep) भविष्य के बारे में नहीं सोचते हैं, उन्होंने कहा कि मै हर मैच ऐसे खेलता हूँ जैसे अंतिम मैच हो. आकाश दीप ने टीम इंडिया में दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी जगह पक्की कर ली है. भविष्य के बारे में आकाश दीप का कहना है कि

“मैं जो भी मैच खेलता हूं उसे मैं अपना आखिरी मैच मानता हूं. मैं बहुत दूर तक नहीं सोचता, मेरे सिर्फ वर्तमान के बारे में सोचता हूं.”

आकाश दीप ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. रणजी ट्रॉफी में आकाश दीप बंगाल के लिए खेलते हैं और इसी टीम से मोहम्मद शमी भी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में मोहम्मद शमी का आकाश दीप पर काफी गहरा प्रभाव है. आकाश दीप ने टीम इंडिया के लिए खेलने पर कहा कि

“रांची में भारत के लिए पदार्पण और आईपीएल के बाद मैंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला. इतने लंबे अंतराल के बाद एक तेज गेंदबाज के रूप में मैच खेलना कठिन है, लेकिन मैं पिछले महीने से अभ्यास कर रहा हूं. हम अभ्यास मैचों को वास्तविक मैच के रूप में खेल रहे थे. इसलिए, हमारी मानसिकता अपनी मांसपेशियों को उस तरह की गेंदबाजी के लिए अभ्यस्त करने की थी और इससे मुझे बहुत मदद मिली.”

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ऐलान के बाद प्लेइंग XI फाइनल, रोहित ने जिगरी यार को किया कुर्बान, इन्हें दिया मौका