mohammed shami bumrah zaheer

Mohammed Shami: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को कई बड़े खिलाड़ी मिले हैं, उनमे कुछ तेज गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने अपने दम पर भारत को आईसीसी ट्रॉफी जितवाई है. इन गेंदबाजों में भारत को आईसीसी विश्व कप 1983 (ICC World Cup 1983) जीताने वाले कपिलदेव (Kapil Dev) और आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) जीताने वाले जहीर खान (Zaheer Khan) के बाद अब भारत को 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी नाम शामिल हो गया है.

भारत (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से जब उनके पसंदीदा गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन तीनो ही खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर किसी और का नाम लिया, आइए जानते हैं मोहम्मद शमी ने क्या कहा है.

Mohammed Shami ने इन 2 गेंदबाजों को बताया अपना पसंदीदा

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से जब उनके पसंदीदा गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भारतीय नहीं बल्कि 2 विदेशी गेंदबाजों का नाम लिया और उन्हें अपना आल टाइम फेवरेट गेंदबाज बताया है.

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में हाल ही में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहुंचे, जहां उनसे उनके फेवरेट गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो इस भारतीय गेंदबाज ने कहा कि

“ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप नाम पूछ रहे हैं तो, मुझे वकार युनिस (Waqar Younis) और डेल स्टेन (Dale Steyn) काफी ज्यादा पसंद हैं”.

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी अपने करियर में सबसे ज्यादा वकार युनिस से प्रभावित रहे हैं, वहीं डेल स्टेन की भी कई बार इस भारतीय गेंदबाज ने तारीफ़ की है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी विश्व कप 2023 में मचाया था धमाल

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अंतिम बार आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में खेला है. इस विश्व कप के 15 सदस्यीय टीम में उन्हें मौका मिला था, लेकिन प्लेइंग 11 में वो अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उस समय के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मौका दिया.

मोहम्मद शमी को जैसे ही टीम इंडिया में मौका मिला वो हर टीम के लिए काल साबित हुए, मोहम्मद शमी ने अकेले ही दम पर विरोधी टीम को रोककर रख दिया था. आईसीसी विश्व कप 2023 में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में 7 मैच में 5.26 की शानदार इकोनॉमी के साथ 24 विकेट झटके थे. इसके बाद शमी अपनी सर्जरी कराने के लिए इंग्लैंड गए थे, जिसके बाद से वे लगातार एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

ALSO READ: IND vs BAN: भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे ये 3 मैच विनर