3 Players Who May Out of IND vs BAN: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन लगभग हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) के अधिकतर खिलाड़ी इस समय दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह बांग्लादेश के खिलाफ पक्की कर चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट चूका है.
हालांकि वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इस लेख में हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
1.मोहम्मद शमी नहीं होंगे IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. पहले उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन जय शाह (Jay Shah) ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि मोहम्मद शमी अभी एनसीए में हैं और वो पूरी तरह से फिट नही हो पाए हैं.
मोहम्मद शमी के न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने की उम्मीद है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को पूरी तरह से फिट होने के बाद ही मौका दिया जाएगा, क्योंकि भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलनी है.
2. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. जसप्रीत बुमराह ने भारत को टी20 विश्व कप जीताने के बाद से ही आराम लिया है. जसप्रीत बुमराह, जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर थे.
जसप्रीत बुमराह के बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज से भी बाहर रहने की उम्मीद है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो वो न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ भी बस 1 या 2 मैच ही खेलेंगे.
3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नही मिली है. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब श्रेयस अय्यर को लेकर खबर आ रही है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.
श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हालांकि वो भारत के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नही किया है,जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सके.