IND vs BAN: 19 सितंबर से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, उसके पहले सभी भारतीय (Team India) खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) के निर्देश पर दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) खेल रहे हैं.
दलीप ट्रॉफी 2024 में प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों की बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एंट्री होने वाली है. हालांकि दलीप ट्रॉफी की वजह से कुछ खिलाड़ियों का पत्ता बांग्लादेश सीरीज से कट सकता है.
IND vs BAN: केएल राहुल होंगे बाहर, ध्रुव जुरेल की होगी एंट्री
केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. केएल राहुल के पास दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. केएल राहुल ने 111 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 37 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल ने 121 गेंदों का सामना किया और 57 रन बनाए.
वहीं करें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की तो बल्लेबाजी में कुछ खास नही कर सके और पहली पारी में सिर्फ 2 रन बना सके तो दूसरी पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये. हालांकि उन्होंने विकेट के पीछे कमाल की विकेटकीपिंग की और 7 कैच पकड़े. ऐसे में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में मौका मिलना तय है.
IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह और शमी की जगह हर्षित राणा और आकाशदीप का डेब्यू तय
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे से आराम लेने का फैसला किया है. इसके बाद घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और आकाश दीप (Akash Deep) को डेब्यू का मौका मिल सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल (IPL) और घरेलू मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के गैरमौजूदगी में इन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना तय है. इसके साथ ही अगर इन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला और इन्होने शानदार प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया में अपनी जगह ध्रुव जुरेल की तरह बना सकते हैं.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकशदीप, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान .
ALSO READ: भारत को मिला महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प, 20 सालों बाद तोड़ दिया माही का ये विश्व रिकॉर्ड