वीमेंस प्रीमयर लीग 2026 (WPL 2026) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम सबसे कम पैसे लेकर उतरी थी, फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया था, ऐसे में कम पैसों में ही एक मजबूत टीम का चयन करना था, लेकिन इसके बावजूद नीता अंबानी (Nita Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) की टीम ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से ज्यादा पैसे देकर एमिलिया केर (Amelia Kerr) को अपनी टीम में शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम का कप्तान बनाए रखा है, क्योंकि उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने 2 WPL ख़िताब जीते हैं, अब फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड की एमिलिया केर को 3 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करते हुए महिला क्रिकेट में सबसे तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाली शबनिम इस्माइल को एक बार फिर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
एमिलिया केर को Mumbai Indians ने दिया हरमनप्रीत कौर से ज्यादा पैसे
WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2.5 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया था. हालांकि एमिलिया केर को फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है, ऐसे में केर को कौर से 50 लाख रूपये ज्यादा मिलेंगे.
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन में महिला क्रिकेट में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाली शबनिम इस्माइल को 60 लाख रूपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
WPL 2026 मेगा ऑक्शन के बाद Mumbai Indians की टीम
मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा
एमेलिया केर (3 करोड़ रुपये), शबनिम इस्माइल (60 लाख रुपये), संस्कृति गुप्ता (20 लाख रुपये), साजना सजीवन (75 लाख), राहिला फिरदौस (10 लाख), निकोला कैरी (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), त्रिवेणी वशिष्ठ (20 लाख), नल्ला रेड्डी (10 लाख), साइका इशाक (30 लाख), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख)
WPL 2026 में मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़ रुपये), नैट साइवर-ब्रंट (3.5 करोड़ रुपये), अमनजोत कौर (1 करोड़ रुपये), हेली मैथ्यूज (1.75 करोड़ रुपये), जी. कमलिनी (50 लाख रुपये)
WPL 2026 के बाद Mumbai Indians का फुल स्क्वॉड
नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, एमिलिया केर, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, साजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक और मिली इलिंगवर्थ.
