Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 4 4 4 4 4…लखनऊ में संजू सैमसन ने मचाया कोहराम, 177 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, ताबड़-तोड़ ठोका तूफानी अर्धशतक

6 4 4 4 4 4...लखनऊ में संजू सैमसन ने मचाया कोहराम, 177 रन की की रिकॉर्ड साझेदारी, ताबड़-तोड़ ठोका तूफानी अर्धशतक
6 4 4 4 4 4...लखनऊ में संजू सैमसन ने मचाया कोहराम, 177 रन की की रिकॉर्ड साझेदारी, ताबड़-तोड़ ठोका तूफानी अर्धशतक

जहाँ एक तरफ भारतीय टीम को टेस्ट में आज के दिन निराशा मिली. वही दूसरी तरफ भारत का घरेलु टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट में कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. सभी खिलाड़ी अपने राज्य के टीम से हिस्सा ले रहे है. वही संजू सैमसन को अपनी टीम केरल में शामिल किया गया है. आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में केरल का मुकाबला उड़ीसा के साथ हुआ. दोनों टीम का यह पहला मैच था. केरल के कप्तान खुद संजू सैमसन है. और उन्होंने पहले मैच में ही रिकॉर्ड बना दिया है साहत में मैच में 10 विकेट से जीत भी हासिल कर लिया है.

6 4 4 4 4 4…लखनऊ में संजू सैमसन का कोहराम, बना दिया रिकॉर्ड

लखनऊ के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में पहले उड़ीसा की टीम ने बल्लेबाजी की और केरल के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम से कप्तान संजू और रोहन एस. कुन्नुम्मल दोनों ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने मिल कर इतिहास रच दिया है. दोनों ने मिलकर 177 रन की साझेदारी की. और अपनी टीम को नाबाद 10 विकेट से जीत दिलाई. संजू ने अपने साथी का अच्छा साथ दिया और अर्ध शतक भी ठोका. दोनों ने मिलाकर नया इतिहास रच दिया.

दरअसल, रोहन और संजू की 177 रनों की नाबाद साझेदारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. यह एक रिकॉर्ड बन चुका है. वही साझेदारी मेंसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास की यह किसी भी विकेट के लिए चौथी बड़ी साझेदारी भी बन गई है.

संजू ने खेली शानदार पारी

इस जीत में संजू सैमसन ने भी अपना अहम् रोल निभाया. इस रिकॉर्ड ओपनिंग पारी में रोहन ने 60 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया. सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा.

ALSO READ:PM मोदी कराएंगे विराट कोहली की टेस्ट संन्यास से वापसी, गंभीर और अजित अगरकर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी!

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...